गोपालगंज में घर से थावे जा रहा व्यवसायी रास्ते से गायब, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सलेमपुर गांव के एक व्यवसायी घर से दुकान जाने के दौरान गायब हो गया। गायब व्यवसायी चन्द्रप्रकाश शाही उर्फ भीम शाही है। वह नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर 6 मोहल्ले में रह रहा था। व्यवसायी के गायब होने की सूचना उसके भाई कुमार सव्य सांची ने नगर थाने की पुलिस को दी है।
उसने पुलिस को बताया है कि उसका भाई दो मई को बाइक से थावे दुर्गा मंदिर स्थित अपनी प्रसाद की दुकान पर जा रहा था। इस दौरान वह गायब हो गया। काफी खोजबीन की गई मगर कहीं पता नहीं चल सका। उसके मोबाइल पर फोन किया गया। लेकिन फोन स्वीच ऑफ है। इसके बाद अगले दिन तीन मई को उसके भाई के मोबाइल से कॉल आया तो उसने बताया कि उसे चार-पांच लोगों ने अगवा कर लिया है। उसे आंख पर पट्टी बांधकर एक सूनसान जगह पर बंद कमरे में रखा गया है। कमरे में बंद करने वाले लोग मारपीट भी कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में आवेदन मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है।
नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि व्यवसायी के अपहरण का मामला संदिग्ध लग रहा है। उसकी थावे स्थित प्रसाद की दुकान पिछले एक महीने से बंद है। वैसे पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।