गोपालगंज: राजद एमएलसी प्रत्याशी ने कटेया में किया जनसंपर्क, अपने पक्ष में वोट करने की अपील की
गोपालगंज: एमएलसी चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद शुक्रवार को कटेया प्रखंड के विभिन्य पंचायतों का दौरा कर राजद प्रत्याशी दिलीप सिंह ने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। कटेया प्रखंड के रुद्रपुर, अमेया, पटखौली, रामदास बगही, पड़रिया, करकटहा, नगर पंचायत कटेया सहिय लगभग सभी पंचायतों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियो से पंचायतवार भेट की और कहा कि आप एक बार मौका दे हम हमेशा आपके साथ है, जहाँ भी जब भी जन प्रतिनिधियों को कोई भी समस्या आएगी हम उसके लिए संघर्ष करेंगे।
युवा उद्योगपति दिलीप सिंह ने कहा कि आप वोट देने के पहले जो भी प्रत्याशी आते है उनके चरित्र और सामाजिक गतिविधियों के विषय मे जरूर पता कर ले। हम हमेशा समाज के साथ रहे है और आपको विश्वास दिलाते है कि हमेशा आप सबो के साथ रहेंगे।
मौके पर जीप उपाध्यक्ष अमित कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अरविंद यादव, सुनील बारी, नागिन यादव, युगल यादव, पिंटू तिवारी, सचिन सिंह, प्रशांत मिश्रा सहित तमाम पंचायतों के मुखिया, उप मखिया,तथा वार्ड सदस्य मौजूद रहे।