गोपालगंज में महिला पर परिजनों ने किया धारधार हथियार से हमला, स्थिति नाज़ुक, गोरखपुर रेफ़र
गोपालगंज में 30 वर्षीय महिला को चाकू मारकर जहा गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वही पीड़ित महिला को सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहा से उसे गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पीडिता का पहले से ही 8 साल का बेटा 04 माह से लापता है. जिसको लेकर उसका अपने ही रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है. घटना मांझा के दुलदुलिया गाँव की है. पीडिता का नाम रुखसाना खातून है. वह मांझा के दुलदुलिया निवासी बदरुद्दीन की पत्नी है.
जानकारी के मुताबिक रुखसाना खातून का बेटा बीते 04 माह से लापता है. जिसको लेकर परिजनों ने मांझा थाना में अपहरण की प्रथमिकी दर्ज कराई है. इसी अपहरण काण्ड को लेकर पुलिस की तफ्तीश जैसे ही शुरू हुई. वैसे ही रुखसाना खातून का अपने ही रिश्तेदारों से विवाद शुरू हो गया. पीडिता के मुताबिक वह घर में अकेले थी. तभी देवर और देवरानी ने धारदार हथियार से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पीडिता के शरीर पर चाकू से कई हमले किये गए. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
बहरहाल पीडिता को गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पीडिता का आरोप है की मांझा पुलिस के द्वारा अभीतक कोई भी फर्द बयान दर्ज नहीं कराया गया है.