गोपालगंज: कुचायकोट के विकास मित्र का बीयर के साथ पार्टी करने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल
गोपालगंज में शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। वहीं इसके साथ ही जिले में शराब का खुलेआम सेवन भी हो रहा है। दरअसल इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले 2 सप्ताह से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में एक व्यक्ति बीयर पीते हुए नजर आ रहा है। हालांकि इस व्यक्ति के अलावा वीडियो में शायद दो या तीन लोग और बैठे हैं। लेकिन वे मोबाइल के कैमरे से पीछे हैं। और पीने वाले व्यक्ति का वीडियो बना रहे है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि यह वीडियो कुचायकोट प्रखंड के मिठूअ गांव के निवासी जितेंद्र कुमार का है। जितेंद्र कुमार कुचायकोट प्रखंड में विकास मित्र के पद पर तैनात है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कुचायकोट के सिरसिया गांव के सिनेमा हॉल के समीप एनएच 27 के किनारे किसी ढाबे में बैठकर यह बीयर पार्टी चल रही है। इस बीयर पार्टी में आप देख सकते हैं कि यहां पर बियर की 2 बोतलें दिखाई दे रही हैं और इसका आराम से सेवन किया जा रहा है।
गोपालगंज में सरकारी कर्मियों के द्वारा शराब पीने का यह कोई पहला मामला नही है। इसके पहले भी समय-समय पर जिले में सरकारी कर्मियों के द्वारा शराब पीने का वीडियो वायरल होता रहा है। दोषियों पर कारवाई भी हुई है। गिरफ्तार कर जेल भी भेजे जा चुके है। बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नही है। लेकिन एक बार फिर इस वीडियो के सामने आने के बाद शराबबंदी की पोल खोली गई है। और इसके साथ में सरकारी कर्मियों के इस रवैया का भी खुलासा हो गया है कि कैसे वे धड़ल्ले से प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं।
इस मामले में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा है कि वीडियो उन्हें नहीं मिला है। वीडियो मिलने के बाद पूरे मामले की जांच कराएंगे। वेरीफाई करने की कोशिश की जाएगी की यह वीडियो कब का है और किस होटल का है। साथ ही शराबबंदी कानून के तहत दोषियों को जेल भेजा जाएगा।