गोपालगंज में साप्ताहिक लाकडाउन का दूसरा दिन, सड़कों पर चारों तरफ पसरा रहा पूरी तरह सन्नाटा
गोपालगंज: साप्ताहिक लाकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना संक्रमण को भगाने के लिए लोग घरों में सिमटे रहे। बढ़ते कोरोना सक्रमण को हराने के लिए लोग साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसके चलते सड़कों, गलियों और चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के कारण सुबह 11 बजे तक दूध और फलों की दुकानें खुली जबकि दवा की दुकानें पूरे दिन खुली रही। सड़कों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही रही और कुछ चारपहिया और दुपहिया वाहन भी दौड़ते रहे। पुलिस ने बेवजह सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के चालान भी किए।
शनिवार सुबह से शुरू हुआ साप्ताहिक लॉकडाउन रविवार को दूसरे दिन भी लागू रहा। इस दौरान सभी बाजार पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार की सुबह करीब छह से बजे लेकर दिन के 11 बजे से सब्जी व फलों की खरीदारी करने के लिए छूट दी गई थी। पांच घंटों तक लोगों को खरीदारी की छूट जैसे ही मिली कि लो बाजारों में टूट पड़े। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल लोग भूल गए थे। लेकिन जैसे ही सामानों की खरीदारी करने का समय खत्म हुआ कि लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए और साप्ताहिक लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर दुबके रहे। साप्ताहिक लाकडाउन के दौरान शहर के मौनिया चौक, घोष मोड़, सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, बंजारी, हजियापुर मोड़, बड़ी बाजार, पुरानी चौक व ब्रह्म चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर वीरानगी पसरी रही।