गोपालगंज

गोपालगंज: टीबी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के सीएचओ से वीडियो कन्फ्रेंसिंग से की बातचीत

गोपालगंज: विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें डी०ए०वी० विद्यालय एवं फ्रेण्ड्स इंग्लिश स्कूल के छात्रों के द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकाली गई। रैली को डा० बीरेन्द्र प्रसाद सिविल सर्जन, डा० के० के० मिश्रा, अपर० मु० चिकित्सा पदाधिकारी डा० अरबिन्द कुमार संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा) गोपालगंज के द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में टीबी हारेग, देश जीतेगा, दो सप्ताह से खांसी है तो बलगम जाँच जरूरी है। डरे नहीं ईलाज करायें आदि नारा लगा कर आम जनता से यक्ष्मा रोग उन्मूलन में सहयोग हेतु अपील भी किया गया । विश्व यक्ष्मा दिवस 2023 के अवसर पर जिले के सभी प्रखण्डों के सभी स्वा० केन्द्रो, स्वा० उपकेन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

विश्व टीबी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, कागद, हथुआ में विडियों कन्फ्रेंसिंग के द्वारा देश की जनता को जागरूक किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन के संदर्भ में नेहा गुप्ता, सी०एच०ओ० से भी जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रा० स्वा० केन्द्र, हथुआ की अहम भूमिका रही । मौके पर जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमण्डल पदाधिकारी, आ संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा) जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 3700 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सिविल सर्जन द्वारा आम जनता से अपील किया गया कि यक्ष्मा उन्मूलन में सहभागिता निभायें एवं अपने जिला प्रांत एवं देश से यक्ष्मा रोग के उन्मूलन अपनी सहभागिता निभायें। एक प्रश्न के उत्तर में संचारी रोग पदाधि कारी (यक्ष्मा) गोपालगंज के द्वारा आम जनमानस से अपील किया गया कि यक्ष्मा रोगियों को गोद से तथा निक्षय मित्र बनकर यक्ष्मा के रोगियों की सहायता प्रदान कर अपनी सहभागिता निभायें ।

फेफड़ों के टीबी के सामान्य लक्षण:

  • दो या अधिक सप्ताह से खाँसी आना
  • बुखार, जो शाम के बढ़ता हो
  • वजन घटना
  • रात को अधिक पसीना आना
  • सीने में दर्द होना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!