गोपालगंज

गोपालगंज: रामनवमी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शान्ति समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की उपस्थिती में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में राम नवमी 2023 के निमित्त जिला स्तरीय शान्ति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गयी।

उक्त बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों से उक्त संबंधित सदस्यों द्वारा बताये गये बिन्दुओं पर विचार करते हुए निदेश दिया गया कि रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस का रूट चार्ट निर्धारित होगा। जुलूस हेतु ड्राप गेट लगाकर आवागमन पर नियंत्रण रखा जाएगा। जुलूस के समय शहर में बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। जुलूस हेतु सभी संगठन के साथ अनुमंडल स्तर एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कराई जाएगी। जिसमें युवा वर्ग, मूर्ति स्थापित करने वाले आदि भी उपस्थित रहेंगे। विस्तृत आबादी वाले क्षेत्र में भी शांति समिति की बैठक कराई जाएगी ।

जुलूस एवं झांकी की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जुलूस में डीजे, अश्लील गाने, जाति आधारित गाने आदि नहीं बजेंगे। यह पूर्णतया निषिद्ध रहेगा। नए जुलूस निकालने, नई प्रतिमा स्थापित की जाने की जानकारी प्रशासन को हर माध्यम से शांति समिति के माध्यम से देना अनिवार्य होगा ।

शांन्ति समिति के सदस्यों का जिला प्रशासन के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप रहेगा। जिसमें हर प्रकार की गतिविधि की सूचना दे सकते हैं। यदि किसी यूट्यूबर्स के किसी प्रसारण से समाज की शांन्ति व्यवस्था आपसी सामंजस्य एवं भाईचारा प्रभावित होता है तो उस यूट्यूब पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस में वालंटियर की नियुक्ति रहेगी। वाहनों का सख्ती से जांच किया जाएगा। प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया जाएगा। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले संवेदनशील प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बरती जाएगी। वहां कैमरा लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रोन का भी प्रयोग किया जायेगा।

इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि नमाज के समय मस्जिद के सामने से जुलूस आदि ना निकले। सभी चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ उत्पाद विभाग की टीम लगाई जाएगी। जिससे नशा कर जुलूस के माध्यम से हंगामा करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा सके आदि निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!