गोपालगंज: काल बनकर बाइक के सामने आई नीलगाय, टकराने से सिविल कोर्ट के ताईद की हुई मौत
गोपालगंज के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र श्यामपुर गांव के पास नीलगाय से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी रंग लाल यादव के 25 वर्षीय बेटा प्रेम कुमार यादव के रूप में की गई।
घटना के बारे में बताया जाता है की मृतक मोटर साईकिल पर सवार होकर गोपालगंज से अपने घर भोरे थाना क्षेत्र के राम नगर जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वह उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पास पहुंचा ही था तभी सड़क पार कर रहें नीलगाय युवक के बाइक पर ही कूद गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए ऊंचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य इलाज के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचे युवक कों डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर पहुंचने के पहले कुशीनगर में ही उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद उसे लेकर परिजन गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।