गोपालगंज में चोरों ने ताला तोड़कर घर से उड़ाए 50 लाख के गहने और सामान, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज के गोपालपुर थाने के बनिया छापर गांव में चोरों ने सोमवार की रात एसएसबी जवान के घर का ताला तोड़कर करीब बीस लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गई।
बताया जाता है की एसएसबी के जवान व बनिया छापर गांव के त्रिभुवन राय व विवेकानन्द राय अपने पूरे परिवार के साथ सोमवार की सुबह घर में ताला लगाकर मीरगंज थाने के साहिबचक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात में चोरों ने छत से होकर घर में प्रवेश किया और सभी कमरों में लगे ताले को तोड़कर कीमती जेवरात, कपड़ा, बर्तन व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई । आसपास के लोगों को भी इस घटना की भनक नहीं लगी। जब मंगलवार की सुबह शादी समारोह से घर के परिजन वापस लौटे तो देखे की घर का ताला टूटा है व सभी समान बिखरे हुए हैं। यह देखकर परिजन दंग रह गए। घटना की सूचना परिजनों ने एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की। इस मामले में विवेकानंद राय के बयान पर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।