गोपालगंज के सिधवलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 5 झोपड़ियाँ जल कर हुई ख़ाक
गोपालगंज के सिधवलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 5 झोपड़ियाँ बुरी तरह खाक हो गयी. इस आगलागी में करीब लाखो रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. घटना आज शनिवार तडके सिधवलिया बाजार के दक्षिण टोला के समीप की है.
जानकारी के मुताबिक जहा झोपड़ियों में आग लगी है. वहा इन झोपड़ियों के ऊपर से हाई टेंशन का 11 हजार वाट गुजरा हुआ है. इसी वायर पर किसी पक्षी के बैठने के दौरान अचानक आग की चिंगारी नीचे इन्ही झोपडियो पर गिरा. जिससे देखते ही देखते पूरी झोपडिया ख़ाक हो गयी.
स्थानीय लोगो की सुचना पर मोहम्मदपुर से फायर बिग्रेड की गाडी भी मौके पर पहुची. लेकिन वह भी आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सकी. स्थानीय लोगो ने चापाकल और दुसरे साधनों से बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया. जिसकी वजह से यह आग की लपटें और विकराल नहीं हो सकी.
जानकारी के मुताबिक इस अगलगी में हीरा लाल साह , लालबहादुर साह , ललन साह , श्रीभगवान साह और सुशिल साह की झोपडी पूरी तरह ख़ाक हो गयी. जिसमे इनकी लाखो की सम्पति का नुकसान हुआ है. इस आगलगी में नगदी और अनाज के ढेर भी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गए है.