गोपालगंज: मोहम्मदपुर में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक के मूर्ति पर असामाजिक तत्वों ने पोता कालिख
गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक शिववचन त्रिवेदी के मूर्ति पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कालिख पोता गया। जब इसकी सूचना बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी को मिली तो आज दोपहर मोहम्मदपुर पहुँचे व स्वर्गीय शिववचन त्रिवेदी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि बैकुंठपुर के प्रथम विधायक व स्वतंत्रता सेनानी शिवबचन त्रिवेदी के मूर्ति पर कालिख पोतना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन जल्द दोषियों पर करवाई करे। वही मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुबह जांच किया गया था। जिसमे मामला सही पाया गया है। इसमे संलिप्त दोषियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगे।