गोपालगंज: प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता ‘दक्ष’ अब पूर्व निर्धारित 10 जनवरी तक नहीं हो पाएगा संपन्न
गोपालगंज: प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता ‘दक्ष’अब निर्धारित 10 जनवरी तक संपन्न नहीं हो पाएगा। इसके लिए मौसम अनुकूल होने के बाद नई तिथि घोषित की जाएगी। यह निर्णय कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ आयोजित एक बैठक में लिया गया।
बीडियो ने कहा कि फिलहाल सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत कर उन्हें संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश दिया गया है।जिसके तहत संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों की सूची प्रखंड कार्यालय को समर्पित की जाएगी और इन चयनित छात्र-छात्राओं को लेकर मौसम अनुकूल होने के बाद नई तिथि निर्धारित कर प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता ‘दक्ष’ का आयोजन किया जाएगा।
विदित हो कि शिक्षा तथा युवा कल्याण विभाग के निर्देश के आलोक में 10 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जाना था। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए 16 से 24 जनवरी तक तथा प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 24 से 27 फरवरी 2023 तक की तिथि निर्धारित की गई थी। कुचायकोट प्रखंड में भी वार्षिक खेल कार्यक्रम ‘दक्ष ‘ के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी। पर मौसम प्रतिकूल होने के चलते शनिवार को बीडियो वैभव शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसे फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बीडियो ने बताया कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता पूर्ण कराने के बाद प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नई तिथि घोषित की जाएगी।
बैठक में बीडियो के अलावा लेखापाल संदीप कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त तमाम शारीरिक शिक्षक सामिल रहे।