गोपालगंज उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार से 372 बोतल शराब किया बरामद
गोपालगंज उत्पाद विभाग की पुलिस ने कुचायकोट थाने के करमैनी रेलवे ढाला के समीप एनएच 28 से वाहन जांच के दौरान एक कार से 372 बोतल शराब बरामद की । इस दौरान पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। शराब भरी कार से पकड़ा गया चालक दिल्ली के पालम निवासी संजय कुमार का पुत्र रोहित चौधरी बताया जाता है।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली कि हरियाणा से जिले में खपाने के लिए शराब लाई जा रही है। इस सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद विभाग की टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस निर्देश पर करमैनी ढाला पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंच गई तथा हाईवे पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही हरियाणा नंबर की कार को रोक कर उत्पाद विभाग की टीम ने तलाशी ली तो उसमें 372 बोतल शराब मिली। उत्पाद विभाग की टीम ने कार सहित शराब को जब्त कर लिया। इस दौरान कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम ने इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।