गोपालगंज: बिजली चोरी के आरोप में कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा अभियान चलाकर कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा जुर्माने की राशि की वसूली के लिए दो लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विदित हो कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल के बड़े बकायेदारों एवं चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।उसी क्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मीरगंज एवं सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल भोरे के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में भी कटेया विद्युत कनीय अभियंता अजीत यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।उस दौरान करकटहा पंचायत के मिश्रौली गांव में दो लोगों को अवैध रूप से टोका फसाकर बिजली जलाते हुए पाया गया।जिनके विरुद्ध 28731 रुपए एवं 47582 रुपए जुर्माने की राशि वसूली के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।