गोपालगंज: कड़ाके की ठंड में डीएम के आदेश को पूरी तरह अनदेखा कर खुल रहे है कई प्राइवेट स्कूल
गोपालगंज: विजयीपुर प्रखंड में अभी इस कड़ाके की ठंड में प्राइवेट विद्यालयों को संचालकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। डीएम के आदेश को अनदेखा करते हुए स्कूल खोल कर रखा गया है। सरकार के निर्देश के आलोक में गोपालगंज डीएम ने 27 दिसंबर से 31 दिसंबर जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थागत विद्यालयों को बंद करने का निर्देश निर्गत किया था। जिसकी प्रतिलिपि सभी संस्थानों को दिया गया था। सरकारी विद्यालय तो बंद है। परंतु प्राइवेट विद्यालय अभी भी खुले हुए हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
अभिभावक भी संस्थानों के संस्थापकों से नहीं पूछते हैं कि अगर किसी बच्चे को ठंड से कोई दिक्कत हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। बच्चों को कहा जाता है कि स्कूल नहीं आओगे तो कोर्स पूरा नहीं होगा।
बता दे किधर विगत 3 दिनों से लगातार पछिया हवा के साथ शीतलहर चल रही है। इस कड़ाके की ठंड के बीच जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। किंतु प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों पर सरकार के आदेश का और ना ही मानवता को कोई प्रभाव है।