गोपालगंज

गोपालगंज: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मवेशी, नगदी, गहने समेत लाखो की संपत्ति जलकर हुई राख

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के सुधा साह के टोला में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से मवेशी, नगदी, गहने, अनाज समेत कई कीमती समान जलकर राख हो गए। गनीमत थी कि उस दौरान परिवार का कोई सदस्य इस आग की चपेट में नहीं आया था। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।

बताया जाता है की बीती रात रात्रि करीब 11 बजे जगदीप प्रसाद के घर में अचानक मीटर में फ्यूज उड़ने से शार्ट सर्किट हुआ और उसके बाद आग लग गई। इसी बीच जगदीप प्रसाद की पत्नी बिंदु देवी कि अचानक नींद टूटी। वह अपने डेढ़ साल की बच्ची तनु को गोद में लिए अपने 4 वर्षीय पुत्र अंकुश और 7 वर्षीय पुत्र अंकित को किसी तरह आनन-फानन में उसके मकान से निकलकर बाहर लाई और अपने सहित अपने तीनों पुत्र पुत्रियों की जान बचाने में सफल रही। आग की लपटें पूरे मकान में लग गई और और इस मकान में बांधी करीब चार बकरियां, नगदी, दो लाख की गहने जलकर पूरी तरह से राख हो गए। घर में ट्रक में रखें सारे कपड़े सहित अन्य कागजात जलकर भस्म हो गए। घर में रखे चौकी गैस सिलेंडर खाट के साथ-साथ मोबाइल इत्यादि घर के जितने सामान थे पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस दौरान देखते ही देखते आग की लपटें अजीत प्रसाद के घर को भी अपने कब्ज़े में ले लिया। अजीत की पत्नी अनीता देवी और बिंदु देवी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

आप को बता दे की जगदीश प्रसाद मजदूरी का काम कर कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता है और वह तत्काल मुंबई में रहकर मजदूरी करते है। बीती रात जगदीश प्रसाद और अजीत प्रसाद के घर में आग लगने से इन गरीबों के परिवार पर पूरी तरह से विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!