गोपालगंज के बैकुंठपुर में स्कूलों में तालाबंदी कर नियोजित शिक्षकों ने तीसरे दिन भी दिया धरना
गोपालगंज: समान काम के लिए समान वेतन सहित अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बैकुंठपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। धरना की अध्यक्षता शिक्षक नेता अरूण कुमार सिंह ने किया।
बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक वक्ताओं ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर लगातार कई सालों से नियोजित शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। मगर सरकार शिक्षकों के हक में कोई फैसला नहीं ले रही है। ऐसी हालात में नियोजित शिक्षक अपने हक के लिए कितने साल तक सरकार से लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन, सहायक शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा देने, शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, अनुकंपा के आधार पर स्थाई नियुक्ति करने, नियमित शिक्षकों के समाज सेवा शर्त एवं समान सुविधा लागू करने की मांग उठाए हैं।
धरना पर बैठे शिक्षकों में नीरज सिंह, पंकज कुंवर, अरूण कुमार सिंह, शंकर दयाल सिंह, बीरेन्द्र मौर्य, महफूजुल अकबर, बिपिन बिहारी सिंह, राजेश्वर यादव, सीमा कुमारी, कृष्णा प्रसाद, ललन राम, सुनील कुमार, पुनम कुमारी, कनक कुमारी, कुमारी कामिनी, बिनती कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी आदि शामिल है।
.