गोपालगंज: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को किया जागरुक
गोपालगंज: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत लोगों को जागरुक किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय के सामने नुक्कड नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान का आगाज किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की बेटियों के लिए स्वस्थ वातावरण बनाना, शिक्षा रोजगार व आत्मनिर्भर बनाना है।यह पहल महिला अधिकारिता के माध्यम से जिले के प्रखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की जा रही है। बेटियां अनमोल धरोहर है बालिकाओं को शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं उड़ान योजना शिक्षा सेतु योजना, सुकन्या योजना धनलक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं के भविष्य के लिए जनता जागरूक करना है।बीडीओ ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से दूर-दूर ढाणी-ढाणी जन जागरूकता फैलाकर बेटियों को आगे बढ़ाने में सिरोही जिला संपूर्ण राजस्थान में प्रथम रहने का प्रयास करेगा।