गोपालगंज: अब मरीजों को प्रतिदिन मिलेगी ई-संजीवनी ओपीडी सेवा, विशेषज्ञ देंगे ऑनलाइन परामर्श
गोपालगंज: सीएम नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का विस्तार किया जायेगा। अब इस सेवा को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जायेगा। दूर-दराज और सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग दूर दराज के क्षेत्रों में आवास करने वाले जन मानस को टेलीमेडिसीन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेवा ई-संजीवनी डॉट इन के माध्यम से प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को तथा ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक उपलब्ध है। अब यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जायेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
जिले के सभी प्रखंड में दो स्पोक्स होगा संस्थापित: जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि जिलावार सूचीनुसार उपयुक्त संख्या में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को स्पोक्स के रूप में चिन्हित कर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार को ई-मेल पर उपलब्ध कराया जाय। स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को चिन्हित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि जिलों के सभी प्रखण्डों में कम से कम दो स्पोक्स संस्थापित हों। ई-संजीवनी डॉट इन एवं ई-संजीवनी ओपीडी दोनों प्रणालियों से प्रतिदिन चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाय। दोनों सेवाओं को प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से अपराहून 4 बजे तक विस्तारित किया जाय।
जमीनी स्तर पर डाक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी को किया जा रहा दूर: ई-संजीवनी समग्र रूप से जमीनी स्तर पर डाक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी को दूर कर रही है। यही नहीं माध्यमिक और तृतीयक स्तर के अस्पतालों पर बोझ को भी कम कर रही है। ई-संजीवनी एबी-एचडब्ल्यूसी (डाक्टर टू डाक्टर टेलीकंसल्टेशन सिस्टम) को स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से शहरी-ग्रामीण क्षेत्र का अंतर खत्म करने के लिए लांच किया गया है।
मोबाइल में डाउनलोड करें संजीवनी एप: ई-संजीवनी से दो तरह से टेली-मेडिसिन कंसल्टेंसी का लाभ आम लोग उठा सकते हैं। एक कंसल्टेंसी डाक्टर की दूसरे डाक्टर के साथ। इसके लिए संजीवनी ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टाल करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐप में तीन आप्शन दिखते हैं। पहला मरीज का रजिस्ट्रेशन व टोकन दूसरा मरीज का लाग इन और तीसरा प्रिस्क्रप्शिन। इस तरह आप डाक्टर से जुड़कर टेली परामर्श ले सकते हैं।