गोपालगंज में युवा राजद द्वारा अम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय महाधरना का किया गया आयोजन
गोपालगंज में युवा राजद के द्वारा रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के नारे को लेकर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया. इस महाधरना में पार्टी के सिर्फ चाँद लोग ही मौजूद थे. शहर के अम्बेडकर चौक पर इस महाधरना का आयोजन किया गया था. जिसमे गोपालगंज युवा राजद इकाई के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.
महाधरना में शामिल राजद के जिलाध्यक्ष रियाजुल हक राजू ने कहा की युवा राजद दल के तत्वाधान में इस महाधरना का आयोजन किया गया है. बिहार में बेरोजगारों की फ़ौज लगातार बढ़ रही है. राजद सरकार से मांग करती है की बिहार में जयादा से जयादा रोजगार के अवसर पैदा हो. यहाँ ज्यादा से ज्यादा फैक्ट्रियां लगे. अपनी इन्ही मानगो को लेकर इस महाधरना का आयोजन किया गया है.
इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.