गोपालगंज शहर के अंबेडकर चौक पर युवा राजद द्वारा एक दिवसीय महाधरना का हुआ आयोजन
गोपालगंज शहर के अम्बेडकर चौक के समीप राजद युवा द्वारा बढ़ते महंगाई, भ्र्ष्टाचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान धरना पर बैठे नेताओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर किया।
जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना के माध्यम से युवा राजद के जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि सूबे में बढ़ते बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, कमरतोड़ महंगाई, भ्र्ष्टाचार, स्वास्थ्य शिक्षा , संविदाकर्मियों और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार गम्भीर नही है। जिसके कारण बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्र्ष्टाचार, अपराध चरम पर है। वही राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। शिक्षा के अभाव में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसलिए शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति अविलंब की जाए जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 19 लाख नौकरी देने की घोषणा की गई थी लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी नही मिल पा रही है।