गोपालगंज: बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर गए बैंककर्मी, बैंकों की शाखाओं में लटका ताला
गोपालगंज: बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंकों के संगठन यूएफबीयू के आह्वान पर सभी बैंककर्मी सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। बैंककर्मियों ने शहर के मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सहित अन्य बैंकों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण जिले में स्थित विभिन्न बैंकों की सभी शाखाओं में वित्तीय कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। मंगलवार को भी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।
बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार की निजीकरण नीति पर आक्रोश जताते हुए कहा कि निजीकरण बिल लाकर सरकार बैंकों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश रची जा रही है। निजीकरण से लोगों को बैंकिग सुविधा व सरकारी लाभ के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बेरोजगारी बढ़ने के साथ ही देश का आर्थिक विकास भी बाधित होगा। बैंकिग क्षेत्र में छंटनी का दौर शुरू होगा। केंद्र सरकार ने अपनी नीति में बदलाव नहीं किया तो बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। हड़ताल में शामिल बैंक कर्मियों ने का की यदि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बैंक संगठनों की मांगों को नहीं माना तो बैंक कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। निजी क्षेत्र की बैंक को छोड़ स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित विभिन्न बैंक हड़ृताल में शामिल रहे।