गोपालगंज पुलिस ने यूपी के दो अपहृत व्यवसायिओं के अपहरण में की बरामदगी
गोपालगंज पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के दो अपहृत व्यवसायिओं को अपहरण के महज कुछ ही मिनट में सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही साथ पुलिस ने मौके से दो अपहरणकर्ताओं को रंगेहाथ गिरफ्तार भी कर लिया. मौके से पुलिस ने एक इन्नोवा गाड़ी को जब्त किया है. मामला थावे के चित्तूटोला स्थित जंगल के पास की है ।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के कुशीनगर के दो कारोबारी रीतेश गुप्ता और अंकित तिवारी पैसे की वसूली के लिए सीवान आये हुए थे. दोनो एलइडी बल्ब का काम करते है । माल के पैसे की वसूली के दौरान ही गुरुवार की शाम दोनों युवकों का सीवान के बडहरिया रोड से इनका अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने इसके लिए इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल किया था ।
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थावे के जंगल के पास स्थित चित्तूटोला में कुछ संदिग्ध युवको के द्वारा इनोवा गाड़ी में दो लोगो को रखकर उनके साथ मारपीट की जा रही है. इसी सुचना पर एसपी के निर्देश पर थावे पुलिस ने मौके पर पहुचकर इनोवा गाड़ी व चार लोगो को मौके से थाने में लेकर आई ।
पुलिस के पूछताछ में पता चला की रीतेश और अंकित तिवारी का दो युवको ने अपहरण कर उन्हें किसी दूसरी जगह ले जाने का योजना बना रहे है. इस मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ कर रही है. एसपी के मुताबिक गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं का नाम हिमांशु और गोविदं कुमार है. दोनो अपहरणकर्ता में एक जहानाबाद का और दूसरा यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने अपहृत की बरामदगी की सुचना सीवान और कुशीनगर पुलिस को दे दी है.
पुलिस को शक है कि मामला पैसे के लेन देन से संबंधित भी हो सकता है ।