गोपालगंज: दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पर बदमाशों ने फेका बम, रात भर बदमाशों के छानबीन करती रही पुलिस
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के जनता बाजार में अज्ञात बदमाशों ने देर रात दरवाजे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी पर बम फेंक दिया। जिससे बोलेरो गाड़ी छतिग्रस्त हो गई। घटना कटेया थाना क्षेत्र के जनता बाजार ओपी के समीप की बताई जा रही है। रात भर बाजार के व्यवसायी दहशत में रहे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात करीब 11:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने जनता बाजार ओपी के बगल दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने बम फोड़ कर जनता बाजार गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दिया। बम की आवाज सुन परिजन जब निकले तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। परिजनों ने देखा कि बोलोरो क्षतिग्रस्त हो गया है। बगल में ओपी पर सोए दो ग्रामीण पुलिस भी धमाके की गूंज सुनकर बोलोरो के पास पहुंचे। ग्रामीण पुलिस ने रातभर अज्ञात बदमाशों की खोज बिन की। कटेया थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बदमाशों ने बोलेरो पर बम का प्रहार किया है। इसकी जांच की जा रही है। मामला क्या है। जांच के बाद ही पता चलेगा। वैसे पुलिस इस मामले को सघनता से जांच कर रही है।