गोपालगंज: कोचिंग से घर लौट रही तीन छात्राएं हुई सडक हादसे की शिकार, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपलंज नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार ने कोचिंग से घर जा रहीं तीन छात्राओं को कार ने कुचल दिया। हादसे में तीनों छात्राएं घायल हो गईं। घायल छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कोन्हवां गांव के समीप की छात्राएं खुशी कुमारी, अनु कुमारी व प्रिया कुमारी अपने घर से कोन्हवां मोड़ के समीप स्थित कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए गईं थीं। तीनों पढ़ाई करने के बाद अपने घर वापस लौट रहीं थीं। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने एनएच 27 पर तीनों को कुचल दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद उनकी मदद से हादसे की जानकारी छात्राओं के परिजनों को दी गई। फिर परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।