गोपालगंज

सीवान के जीरादेई मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे में गोपालगंज के तीन लोगों की मौत

कार्तिक पूर्णिमा में सिवान जिले के जीरादेई मोड़ के पास सरयू नदी में स्नान के दौरान हुए भीषण सड़क हादसे में गोपालगंज जिले के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । जिसमे दो महिलाये भी शामिल है. इस हादसे में लगभग16 लोग घायल हो गए थे. आज शुकवार को मृतकों का शव जैसे ही गोपालगंज पंहुचा. यहाँ कई गांवो में एक साथ कोहराम मच गया. हर तरफ चीखपुकार मच गयी. जबकि कुछ घायलों को मीरगंज के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. मृतको और घायलों में अधिकतर महिलाये और बच्चे और बुजुर्ग शामिल है. सभी लोग मीरगंज के जिगना गाँव और थावे के लछवार गाँव के रहने वाले है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सीवान के जीरादेई मोड़ पर बीती रात करीब बारह बजे सैकड़ो की संख्या में लोग सरयू नदी में डुबकी लगाने जा रहे थे. की तभी तेजी से आ रहे टैंकर के चपेट में आने से तीन लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि 16 लोग घायल हो गए. सभी मृतक और घायल गोपालगंज के है.
एक मृतका का नाम रिंकू देवी है. जो मीरगंज के जिगना निवासी अशोक कुमार सिंह की पत्नी थी. रिंकू देवी चार बच्चो की माँ थी. वह भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू में नहाने के लिए सीवान गयी थी. मृतका के पति अशोक सिंह ने बताया की इस गाँव के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है.
रिंकू देवी के अलावा थावे के लछवार गाँव के दो लोगो की भी मौत हुई है. लछवार गाँव के मृतकों अनारकली देवी और कमला सिंह शामिल है. आज लछवार गांव में जैसे ही एक साथ दो मृतकों का शव जैसे ही पंहुचा. यहाँ कोहराम मच गया है. हर तरफ चीखपुकार से मातम पसर गया.

गाँव के  करीब आधा दर्जन घायल महिलाओ को मीरगंज के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. सभी के हाथ , पैर और सिर में चोट आई है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर हुए भीषण हादसे से कई गाँव में मातम पसर गया है. इस गाँव के भी करीब दस लोग घायल हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!