गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया में 10 दशक पुराना पुलिया जर्जर होने से आवागमन ठप, जनता मुश्किल में

गोपालगंज जिला में कटेया प्रखंड के पटखौली मालपुरा मुख्य सड़क 10 दशकों से पुराना सोना नदी का पुल आज जर्जर स्थिति में है। यह पुल बीचों-बीच से ही बस गया है। इस पुलिया के भस जाने के कारण प्रखंड के बहुत से गांव के जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया के रास्ते से डुमरिया पटखौली सोनहा जयसौली बेलवा मझवलिया डीह बगही ऐसे कई गांव की जनता को प्रखंड मुख्यालय तक जाने का यही एक नजदीकी रास्ता है। जो पुलिया के भस जाने के कारण उन सभी गांव के ग्रामीणों को 10 किलोमीटर अधिक दूरी तय करके प्रखंड मुख्यालय तक जाना पड़ रहा है। जबकि इस पुलिया को छोड़कर यह रास्ता चम-चमाती हुई पिच बनकर तैयार है। लेकिन कोई भी व्यक्ति इस रास्ते से जाने के लिए राजी नहीं होता और कोई जाता भी है तो वह अपनी जान जोखिम में डालकर जाने को विवश होता है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब हम छोटे थे तो इस पुलिया पर जाकर खेलते थे साथ ही इस नदी में नहाते भी थे। इस से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पुलिया बहुत ही पुराना है। साथ ही उनके द्वारा यह भी मालूम चला है कि यह पुलिया अंग्रेजों के समय का बना हुआ है। पुलिया के नव निर्माण के लिए स्थानीय जनता के द्वारा कई बार आवाज भी उठाई गई है, लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ। इस बात से जनप्रतिनिधि व स्थानीय पदाधिकारी भी अवगत हैं। जरूरत पड़ने पर जान जोखिम में डालकर इसी रास्ते से जाते भी हैं। पुलिया के भस जाने से स्थानीय जनता का इस रास्ते से मोहभंग हो गया है। इससे यह साबित हो रहा है कि जनप्रतिनिधि व स्थानीय पदाधिकारी किसी बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!