गोपालगंज शिवसेना इकाई ने शिवसेना के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन
गोपालगंज में मंगलवार को शिवसेना बिहार के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में किया गया था. शिवसेवा गोपालगंज की इकाई के द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद पार्टी के कई कार्यकर्ताओ ने कई यूनिट खून ब्लड बैंक में जमा कराया.
शिवसेना के प्रदेश महासचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पुरे देश में शिवसेना का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. पार्टी के 52 वे स्थापना दिवस के मौके पर गोपालगंज में ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर 100 यूनिट ब्लड देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा की ब्लड डोनेशन का उद्देश्य जरुरत मंद और गरीब लोगो को जरुरत के समय ब्लड उपलब्ध हो . इस लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. पार्टी के कई सक्रीय कार्यकर्त्ता और आगामी लोकसभा चुनाव में गोपालगंज प्रत्याशी ने भी इस मौके पर रक्तदान किया.