पटना से गोपालगंज आ रही मौर्यधवज यात्री बस जब छपरा के करीब अन्जनपीर के करीब पहुँची तभी बस अनियंत्रित हो कर सड़क से निचे गड्डे में जा गिरा. बस के दुर्घटना से किसी के भी हताहत होने की कोई सुचना नहीं है. बस में सवार सभी यात्री शकुशल है. वही कुछ यात्रियों को हलकी चोटें आई है.