गोपालगंज में हथियार रखने के आरोपी युवकों को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस से भिड़े परिजन
गोपालगंज में हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में लेकर पहुंची पुलिस से परिजन भिड़ गये. परिजनों ने पुलिस पर हाजत में बंद कर बर्बरता के साथ पिटाई करने का आरोप लगा कर हंगामा किया. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव निवासी व पूर्व जिला पर्षद सदस्य रेणु देवी ने अपने पुत्र बंटी कुमार उर्फ बंटी सिंह पर नगर थाने की पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद नाखून उखाड़ लिये जाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में अपील कर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की गयी है. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 23 नवंबर को स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी करने के बाद थावे थाना हाजत में ले जाकर बंद रखा गया था.
इस बीच पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर गुहार लगायी गयी, लेकिन पुलिस ने परिजनों की एक न सुनी. हाजत में बंद कर बर्बरता से पिटाई की गयी. सोमवार को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने के लिए कोर्ट में जैसे ही पहुंची, परिजन पुलिस से भिड़ गये. कोर्ट कैंपस में ही धक्का-मुक्की शुरू कर दी. परिजनों में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं, जो पुलिस पर गलत तरीके से फंसा कर हथियार रखने के आरोप में जेल भेजने का विरोध कर रही थी. गिरफ्तार आरोपित के परिजन और नगर थाना पुलिस के बीच धक्का-मुक्की के बाद कोर्ट के सुरक्षाकर्मी पहुंच गये. सुरक्षा में लगी पुलिस ने परिजनों को कोर्ट कैंपस से बाहर निकाला. इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.