गोपालगंज के सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना पेराई कि मिली अनुमति
गोपालगंज के सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना पेराई कि अनुमति मिल गयी है।
गौरतलब हो कि प्रदूषण बोर्ड द्वारा सिधवलिया चीनी मिल को प्रदूषित पानी छोड़ने पर रोक लगायी थी। प्रदूषित पानी से घोघरी नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा था। प्रदूषित पानी से एक तरफ जानवरो की मौत हो रही थी तो दूसरी तरफ फसल की सिंचाई बाधित हो रहा था। जदयू प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने गोपालगंज जिले के हजारों किसानों कि परेशानी को देखते हुवे अपनी ही सरकार से सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना पेराई की मांग की थी, जिसमे उन्हें सफलता मिली।
चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के बीच चलान बाटा जा रहा था किसान चीनी मिल में गन्ना लेन की तैयारी में लगे थे तभी प्रदूषण बोर्ड द्वारा रोक लगा दी गयी। समय से सरकार द्वारा चीनी मिल में गन्ना पेराई की अनुमति नहीं मिलती तो रबी बुवाई का काम भी प्रभावित होता और किसानों को भुखमरी का शिकार होना पड़ता।