गोपालगंज

गोपालगंज: मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत, दो वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को होगा टीकाकरण

गोपालगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माझा में आई एम आई 4.0 के दूसरे चरण की शुरुआत सिविल सर्जन चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया।

मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 12 वैक्सीन प्रिवेन टेबल डिजिज के खिलाफ टीकाकरण किया जाता है इसके अंतर्गत काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीवी,हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, निमोनिया, हिमोफिलस इनफ्लुएंजा, टाइप बी संक्रमण, इंसेफलाइटिस, रोटावायरस इत्यादि गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया जाता है।मिशन इंद्रधनुष दूसरे चरण के अंतर्गत 3732 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण करवाकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस कार्यक्रम में डीआईओ डॉ शक्ति कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खुर्शीद जमाल, यूनिसेफ़ के एसएमसी रूबी कुमारी, बीएचएम सिद्धार्थ कुमार, बीसीएम सुनील कुमार, एसएमसी यूनिसेफ, इसके अलावा भी अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!