गोपालगंज के कुचायकोट में मंदिर के पुजारी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के दियर विजयपुर गांव स्थित नथुनी दास की कुटी के नाम से विख्यात शंकर भगवान के मंदिर के पुजारी सोमवार की रात खाना खाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है। पुजारी के गायब होने की सूचना ग्रामीणों ने एक आवेदन के माध्यम से कुचायकोट थाने को दी है। कुचायकोट पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार दीयर विजयपुर गांव स्थित नथुनी दास की कुट्टी नाम विख्यात शंकर भगवान के मंदिर पर पिछले 6 महीने से सुदर्शन दास नाम के पुजारी रह रहे थे ।मंदिर का देखरेख और मंदिर से जुड़े जमीनों की देखरेख भी इन्हीं के जिम्मे था। ग्रामीणों का कहना था कि मंदिर से जुड़ी तमाम खेती की जमीन है मंदिर पर तैनात पुजारी ही देखरेख करते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि सोमवार की शाम खाना खाने के बाद बिना किसी सूचना सुदर्शन दास अचानक गायब हो गए ।सुबह जब ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे तो सुदर्शन दास को ढूंढने की कोशिश की पर उनका कहीं पता नहीं चला। किसी अनहोनी की आशंका के बाद ग्रामीणों ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया ।आवेदन मिलने के बाद कुचायकोट पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।