गोपालगंज

गोपालगंज पहुंचे बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक

गोपालगंज राजद के सदस्यता अभियान के बाद पंचायत से लेकर प्रखंड तक प्रारंभिक और क्रियाशील सदस्यों का विधानसभा वार डाटा तैयार किया जाएगा जिसमे उनकी पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। उक्त बातें राजद के प्रमंडलीय प्रभारी और विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने आज राजद कार्यालय पर रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए आहूत बैठक में कही।

पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के लिए गाँव मे कैम्प करने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता गांवो में आम जनता से सम्पर्क कर राजद की नीतियों और केंद्र तथा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव गरीबों और अमीरों के बीच है तथा इसमें राजद कार्यकर्ताओं की अहमियत काफी बढ़ जाती है। सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी और पूर्व मंत्री राम विचार राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के सदस्यता अभियान में अभी तक मिले रिपोर्ट के अनुसात राजद के सदस्यों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि जिला को मिले लक्ष्य से ज्यादा संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है, जिसमे अतिपिछड़ों, महिलाओं तथा युवाओं की संख्या काफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!