गोपालगंज: सड़क निर्माण को लेकर बाजार वासियों ने आगजनी कर जमकर किया हंगामा प्रदर्शन
गोपालगंज के कुचायकोट में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों तथा बाजार वासियों ने आगजनी कर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के क्रम में गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही तथा बाजार में आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। यहां तक सड़क जाम में पैदल चलने वाले लोगों को भी नहीं जाने दिया जा रहा था। जिससे महिलाएं हैं बच्चों को भी काफी परेशानी हुई।
मालूम हो कि कुचायकोट बाजार में प्रखंड मुख्यालय में जाने वाली सड़क बरसों से टूटी हुई है। जिससे सड़क पर हर समय पानी लगा रहता है और कीचड़ बना रहता है। बरसात के बाद बाजार में आने जाने वाले लोगों को परेशानी को देखते हुए। आज दोपहर बाद ग्रामीणों ने हॉस्पिटल चौक पर सड़क जमकर आगजनी शुरू कर दी। जाम के दौरान बाजार में आने जाने वाले लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ा था पैदल चलना भी मुश्किल था।