गोपालगंज

गोपालगंज डीएम ने जिगना नारा पट्टी पहुंच कर दाहा नदी द्वारा किए जा रहे कटाव का किया निरीक्षण

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ पंचायत अंतर्गत जिगना नारा पट्टी गांव पहुंचकर डीएम अरशद अजीज ने दाहा नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाहा नदी के बांध पर बने जिगना नारा पट्टी गांव के पथ के हो रहे कटाव का निरीक्षण कर पर हो रहे कटाव को रोकने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियर को तत्काल स्थिति का जायजा लेकर जिगना नारा पट्टी गांव के नन्हे अंसारी के घर से शमशाद अंसारी के घर होते हुए ईदगाह तक बांध के किनारे वाटरप्रूफ बोरे में मिट्टी भरकर स्लेब बनाकर भविष्य में होने वाले कटाव को रोकने का निर्देश दिया है।

इस दौरान उन्होंने दाहा नदी के धार से गांव के कटाव वाले पथ को मनरेगा के माध्यम से तुरंत मिट्टी करण कराने के पश्चात उसका ईटीकरण और पीसीसी कर उसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। कटाव का निरीक्षण करने मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना नारा पट्टी पहुंचे डीएम अरशद अजीज ने दाहा नदी के पानी से हो रहे कटाव का निरीक्षण करने के पश्चात गांव में सरकार द्वारा कराए गए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के नल जल, नाली गली योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए गए शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाए गए आवास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि लक्ष्य के अनुसार 28 में से 27 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण के बाद खुले में शौच जाने के बजाय शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लगभग 10 वर्षों से अधिक समय पहले पंचायत मत से बनवाए गया रखरखाव के अभाव में पूरी तरीके से भंस चुका है। गांव में जल निकासी की समस्या बनी हुई है। नल जल योजना के तहत समय पर पानी नहीं मिलता है। जिसके बाद डीएम ने पंचायत के विकास योजनाओं का भी जायजा लिया और उसके त्वरित निष्पादन के लिए एसडीओ अनिल कुमार रमन, हथुआ बीडीओ, सीओ, मनरेगा के पियो और मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि रघुनाथ प्रसाद को निर्देश दिया है। इस दौरान डीएम अरशद अजीज ने कहा कि मेरे द्वारा जिले में चल रही सभी सरकारी योजनाओं का बारी बारी से प्रतिदिन सुबह एक पंचायत का दौरा कर उसमें चल रही सरकारी योजनाओं के वस्तु स्थिति का जायजा लिया जाएगा और सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!