गोपालगंज

गोपालगंज टीम ने मधुबनी को दी करारी शिकस्त, विजेता टीम का हथुआ स्टेशन पर भव्य स्वागत

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल विजेता गोपालगंज बालिका टीम स्टेट चैंपियन हो कर सोमवार को लौटने पर हथुआ रेलवे स्टेशन पर शिक्षकों व परिजनों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत का नेतृत्व राधागंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैरिस्टर प्रसाद तथा न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के एमडी पंचालाल गुप्ता ने किया।

बता दे कि गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के मजिरवां कला पंचायत स्थित राधागंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वॉलीबॉल बालिका टीम लखीसराय के अशोक धाम खेल मैदान में चल रहा तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल मैच में मधुबनी को शिकस्त देकर गोपालगंज की टीम ने स्टेट चैंपियन बन गई। यह वालीबॉल खेल कला संस्कृति युवा विभाग पटना द्वारा आयोजित लखीसराय के अशोक धाम स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

वॉलीबॉल बालिका टीम के कोच विपिन सिंह ने बताया कि 27 से 29 सितंबर तक आयोजित खेल में अंडर 14 आयु वर्ग में गोपालगंज की टीम स्टेट चैंपियन रही। वॉलीबॉल अंडर 14 आयु वर्ग में गोपालगंज जिला का प्रतिनिधित्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय राधागंज फुलवरिया की बालिका टीम कर रही थी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल में मेजबान टीम लखीसराय से हुआ। जिसमें गोपालगंज टीम ने 02 सीट से पराजित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेमी फाइनल मैच मुजफ्फरपुर से खेला गया। जिसमें भी गोपालगंज के राधागंज कि टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा मुजफ्फरपुर टीम को दो सीट से ही पराजित कर फाइनल में अपना जगह बना ली। फाइनल मैच मधुबनी एवं गोपालगंज के बीच खेला गया। जिसमें गोपालगंज टीम ने मधुबनी को 21-25, 25-17 तथा 25-11 से पराजित कर राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय वालीबॉल चयन समिति द्वारा गोपालगंज विजेता टीम के तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। जिसमें सिमरन कुमारी, प्रतिभा कुमारी तथा सुगांती कुमारी का नाम शामिल है। गोपालगंज के राधागंज बालिका टीम का कप्तान प्रतिभा कुमारी उप कप्तान सुगानती कुमारी, पूनम कुमारी, रोहिणी कुमारी, मीरी कुमारी, मीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनिता कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी तथा सुमन कुमारी बॉलीबॉल बालिका टीम के खिलाडी चयनित होकर लखीसराय गए थे।

गोपालगंज फुलवरिया के राधागंज वालीबॉल टीम को समाज कल्याण मंत्री व हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह बीडीओ श्रीकृष्णा राम, सीओ हेमन्त कुमार झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावे समाज के प्रबुद्ध राजन मिश्रा, प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी, वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार, अमरेश कुँवर, राजद नेता राजेश सिंह कुशवाहा, रालोसपा नेता दिनेश राम तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकाश कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!