गोपालगंज को शराब मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल में खुला नशा मुक्ति केंद्र !
एक अप्रैल से हो रहे शराब मुक्त बिहार को लेकर सरकार राज्य के सभी सदर अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र खोल रही है . इसी के तहत मंगलवार को गोपालगंज सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का उदघाटन डीएम राहुल कुमार ने फीता काटकर कर किया . इस नशा मुक्ति केंद्र में शराब के गिरफ्त में जा चुके लोगो का शारीरिक और मानसिक इलाज किया जायेगा साथ ही इन लोगो को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा .इसके लिए अस्पताल प्रशासन सारी व्यवस्थाये पूरा कर लिया है . इस केंद्र के लिए एक स्पेशल डाक्टर, नर्स और गार्ड की व्यवस्था की गई है . केंद्र के अन्दर टी वी , कंप्यूटर सहित अन्य व्यवस्थाये रहेगी . इस केंद्र भर्ती मरीजो को मुफ्त में दवा इलाज और भोजन का इंतजाम किया गया है . केंद्र में भर्ती मरीजो को शराब छोड़ने के लिए दवा के साथ साथ मोटिवेट किया जायेगा ताकि इनलोगों के जिंदगी से शराब दूर हो जाये . उदघाटन के मौके पर सीएस मधेश्वर प्रसाद शर्मा , प्रभारी अस्पताल प्रबंधक खुशबु कुमारी ,डीपीएम अरविन्द कुमार सहित अन्य अस्पताल प्रशासन मौजूद था .