गोपालगंज: मुख्यमंत्री आगमन को लेकर डीएम और एसपी पहुंचे टोला सिपाया, तैयारियों का लिया जायजा
गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के टोला सिपाया पहुंचे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने पंचायत में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस क्रम में डीएम ने राजकीय पॉलिटेक्निक सिपाया के चारदीवारी से लगे जगह पर विभिन्न विभागों के लगाए जाने वाले स्टाल के जगह का भी जायजा लिया। डीएम ने अतिक्रमण हटाने के बाद सड़कों का अविलंब मरम्मतीकरण कराने का निर्देश दिया। सिपाया पॉलिटेक्निक से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क के किनारे साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के साथ सोलर लाइट लगाने का भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
विदित हो कि 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में गोपालगंज जिले के सिपाया टोला पंचायत पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रांगण में पांच खंडों में निर्मित अत्याधुनिक छात्रावास तथा नवनिर्मित तालाब का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक के पास विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्थल का निरीक्षण का भी कार्यक्रम संभावित है। शुक्रवार को टोला सिपाया पहुंचे डीएम ने स्टाल के लिए जगह को चिन्हित करते हुए इसे आवश्यक प्रारूप में विकसित करने का निर्देश दिया। डीएम ने टोला सिपाया पंचायत के केंद्र संख्या 232 आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसके प्रांगण में बच्चों के लिए खेलकूद संबंधी उपकरण लगाए जाने हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि जहां रात में कार्य कराया जा रहा है वहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर डीडीसी अभिषेक रंजन, कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला, सीओ सुमन सौरभ समेत अन्य जिला तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।