ग़ोपालगंज में 28 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, शव को खेत मे फेंका
ग़ोपालगंज जिले के मीरगंज थानांतर्गत आने वाले बदरजीमी गांव में एक 28 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृत युवक का नाम अरुण कुमार सिंह है। हत्यारो ने युवक का हत्या करने के बाद उसके शव को खेत मे फेंक दिया।
घटना के बारे में पता चला है कि मीरगंज के बदरजीमी निवासी 28 वर्षीय अरुण कुमार सिंह शुक्रवार की शाम से ही लापता था। शनिवार के दिन जब ग्रामीणों ने खेत मे मिले शव को देख कर पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची जिसके बाद युवक के शव की पहचान अरुण कुमार सिंह के नाम पर हुई। युवक के मरने की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में चल गया।
मृतक के भाई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई अरुण कुमार सिंह कल शाम से लापता था। वह अपने दोस्तों के साथ कही गया था। परिजनों ने अरुण सिंह की हत्या का आरोप उसके चार पांच दोस्तों पर ही लगाया है। परिजनों के मुताबिक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में फेंक कर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के बयान को दर्ज कर गांव के पांच लोगों पर अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
वहीं मामले पर मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। घटना में सभी संलिप्त आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।