गोपालगंज में केस वापस नहीं लेने पर किसान को चाकू मारकर गंभीर रूप से किया घायल
गोपालगंज में केस वापस नहीं लेने पर 45 वर्षीय किसान को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पीड़ित किसान को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना उचकागांव थानाक्षेत्र के बलाहाता गाँव की है. पीड़ित किसान का नाम इम्तेयाज अहमद है. वह उचकागांव के बालाहाता गाँव के रहने वाले है.
पीड़ित के भाई सोहेल खान ने बताया की पूर्व विवाद को लेकर उनका गाँव के ही कुछ लोगो के साथ कोर्ट में केस चल रहा है. इसी केस को वापस लेने के लिए उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. आज शनिवार को जब इम्तेयाज अहमद अपने घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान पड़ोसिओ ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित इम्तेयाज अहमद के बयान पर गाँव के ही कई लोगो को नामजद किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच में जुट गयी है.