गोपालगंज: थावे जंक्शन से गुजरनेवाली सवारी ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला दूसरे दिन रहा जारी
गोपालगंज के थावे जंक्शन से गुजरनेवाली करीब 5 सवारी ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। बताया गया कि गोरखपुर से थावे जंक्शन आनेवाली डीएमयू ट्रेन का इंजन शुक्रवार की शाम को ही फेल हो गया था। दूसरा इंजन भी नहीं आया। इससे लगातार दूसरे दिन सवारी गाड़ी संख्या 75012 गोरखपुर-सीवान को गोरखपुर में ही निरस्त कर दिया गया। वहीं इंजन की कमी से ही सवारी गाड़ी संख्या 75009 सीवान-थावे-कप्तानगंज, 75010 कप्तानगंज-थावे और 75011 थावे-गोरखपुर को भी निरस्त कर दिया गया।
इन ट्रेनों के निरस्त होने से थावे जंक्शन सहित जिले के कई स्टेशनों पर पहुंचे हजारों यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यात्री सुबह से लेकर शाम तक स्टेशन पर आते-जाते रहे और ट्रेन नहीं आने से काफी निराश हुए। कई यात्रियों को फजीहत भी झेलनी पड़ी। जबकि जरूरी कार्य से निकले यात्रियों ने सवारी बसों से यात्रा करना मुनासिब समझा, जो काफी महंगा साबित हुआ। सबसे अधिक परेशानी चैत्र नवरात्र में आए यूपी के श्रद्धालुओं को हुई। इन्हें काफी फजीहत उठानी पड़ी और सवारी बस से यात्रा करना पड़ा।
उधर, थावे जंक्शन के स्टेशन मास्टर यूसी मिश्रा ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण ट्रेनें निरस्त रहीं।