गोपालगंज में महागठबंधन नेताओ की हुई बैठक, राजद के उम्मीदवार को जिताने की लिया संकल्प
गोपालगंज में आगामी छठे चरण में लोकसभा चुनाव होना है. वही जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है. वैसे ही प्रत्याशियो का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. शनिवार को राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र राम उर्फ़ महान की अध्यक्षता में महा गठबंधन नेताओ की बैठक की गयी. यह बैठक रालोसपा जिलाध्यक्ष और रालोसपा कार्यकर्ताओ के आह्वान पर मिंज स्टेडियम के समीप किया गया था. इस बैठक में रालोसपा के जिले के सभी पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए और महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की संकल्प लिया.
राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र राम उर्फ़ महान ने कहा कि वे जिले में दियारा इलाके में हर साल आने वाली बाढ़ और बाढ़ से जूझ रहे किसानो की समस्याओ को दूर करना उनका पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा गन्ना किसानो का पैसे का बकाया, किसानो की खेती समस्या से लेकर अन्य समस्याओ को लेकर वे संसद में उठाएंगे. महागठबंधन प्रत्याशी सुरेन्द्र राम ने कहा की वर्तमान सांसद ने बैकुंठपुर के खैरा आजम पंचायत को गोद लिया था. आज भी वह गाँव उपेक्षित है. यहाँ बुनियादी सुविधाओ का अभाव है. वे चुनाव जितने के बाद सबसे पहले इस पंचायत की अधूरी योजनाओ को पूरी करेंगे.
इस बैठक में रालोसपा जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी नेता मौजूद थे.