गोपालगंज: बाढ़ पूर्व मांझा प्रखण्ड के सारण तटबन्ध के मरमत कार्य का अधिकारीयों ने किया निरीक्षण
गोपालगंज: बाढ़ पूर्व करोडो की लागत से मांझा प्रखण्ड के पुरैना, भैषही, पैठान पट्टी, गौसिया में संवेदक के द्वारा सारण तटबन्ध का कराये जा रहे मरमत कार्य का निरीक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीमती रश्मि, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार, अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मिट्टी भराई के कार्य मानक के अनुसार संवेदक में द्वारा कराया जा रहे थे।
बताते दे कि वर्ष में 2020 में आई विनाशकारी बाढ़ में सैकड़ो घर ध्वस्त हो गए तो दर्जनों लोगों की मौत हो गयी। हजारो हेक्टेयर में लगे फसल बर्बाद हो गए। बाढ़ की मार झेल चुके लोगो को फिर से दोबारा बाढ़ की विभीषका की मार नही झेलनी पड़ी जिसको लेकर सरकार के द्वारा बाढ़ पूर्व सारण तटबन्ध के मरम्मती कार्य संवेदको के माध्यम से जोर शोर कराया जा रहा है। संवेदक के द्वारा सारण तटबन्ध का कराये जा रहे मरम्मती कार्य पर ग्रामीण और और जनप्रतिनिधि के मानक के अनुसार कार्य नही होने की आवाज उठाने पर जिले के वरीय पदाधिकारी से लेकर स्थानीय पदाधिकारी समय समय पर निरीक्षण कर रहे है। ताकि मानक के अनुसार कार्य हो सके।