गोपालगंज के मांझा में युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
गोपालगंज: मंगलवार की सुबह मांझागढ़ थाना क्षेत्र छव्ही खास गांव के उपेंद्र तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र मनंजय तिवारी ने गर्दन में रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना घटते ही परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल गोपालगंज में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा घटना की जांच करने में मांझागढ़ पुलिस लगी हुई है।
मांझागढ़ थाना प्रभारी रविकांत दुबे से घटना की जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यही पता चल रहा है कि मृतक गाजा और भांग का सेवन करता था तथा नशे में रहता था। जिसका परिजन विरोध करते थे। जिसके कारण मंगलवार को फांसी लगा कर आत्म हत्या किया है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है।