गोपालगंज: यूपी में अनियंत्रित डंपर से कुचलकर गोपालगंज के तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम
गोपालगंज: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के समीप अनियंत्रित डंपर से कुचलकर गोपालगंज के तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में बैकुंठपुर थाने के फैजुल्लाहपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव के उदय सिंह का बेटा अमीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, बिंदेश्वरी सिंह का बेटा राजू सिंह तथा स्व सुरेंद्र सिंह के बेटा सौरभ कुमार शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया गया कि मुंबई के प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर पंचायत के तीनों युवक वैशाली जिले के अपने चार अन्य साथियों के साथ इनोवा कार रिजर्व कर घर लौट रहे थे। लॉक डाउन के कारण कंपनी में काम बंद हो गया। उसके बाद से सभी युवक घर आने के लिए परेशान थे। 70 हजार रुपये में सातों युवक मिलकर इनोवा कार भाड़ा कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच शुक्रवार को विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। जबकि वैशाली जिले के चार युवक घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद देर रात युवकों का शव गोपालगंज पहुंचने की उम्मीद है। घटना की सूचना मृतकों के घर जब मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।