गोपालगंज पहुंचा भारत के बौद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा पर निकला थाइलैंड के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल
गोपालगंज: भारत में स्थित विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए थाइलैंड से निकला 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल शुक्रवार की शाम पंचदेवरी प्रखंड के मचवां गांव में पहुंचा। यहां लोगों ने बौद्ध भिक्षुओं का अभिवादन किया। मचवां मध्य विद्यालय के परिसर में रात्रि विश्राम व शनिवार की सुबह योग व ध्यान करने के बाद भिक्षुओं का दल कुशीनगर के लिए रवाना हो गया।
बौद्ध भिक्षु बुंमी पंगों ने बताया कि बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली का भ्रमण हो चुका है। कुशीनगर के बाद भिक्षुओं का दल लुंबिनी जायेगा। वहां से वाराणसी तथा पुनः गया के लिए प्रस्थान किया जायेगा। 31 मार्च को भिक्षुओं का दल थाइलैंड वापस चला जायेगा। बौद्ध भिक्षुओं ने मचवां स्कूल के शिक्षक मनोज तिवारी व अन्य ग्रामीणों से बिहार व यूपी के बौद्ध तीर्थ स्थलों की चर्चा भी की। गांवों में बौद्ध भिक्षु आकर्षण का केंद्र बने रहे।