गोपालगंज: सरकारी अमीन से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया नगर के खुरहुरिया में सरकारी अमीन से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त अमीन मोहम्मद आरिफ के द्वारा 3 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अंचल कार्यालय के ज्ञापांक 638 दिनांक 27-06-22आ के आदेश के अनुपालन में 7 जुलाई को खुरहुरिया निवासी आवेदिका अनिल राय की पत्नी सुनैना देवी के भूमि को मानचित्र के सहारे चिन्हित किया। जब आवेदन में आवेदित भूमि की रकबा चौहद्दी को चिन्हित करने के लिए साक्ष्य का मांग किया तो आवेदिका सुनैना देवी के द्वारा कोई साक्ष्य नहीं दिया गया जबकि द्वितीय पक्ष दिनेश राय के द्वारा बैनामा दस्तावेज प्राप्त कराया गया। जिसमें वर्णित रकबा चौहद्दी के अनुसार भूमि को चिन्हित करना प्रारंभ कर गया। तभी आवेदिका सुनैना देवी के पति अनिल रॉय, उनके पुत्र सदानंद राय उर्फ मुकुल रॉय, विवेकानंद रॉय उर्फ शुक्ल रॉय ने मेरा कलर पकड़ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से गला दबाया। साथ ही मेरे जेब से 7 सौ रुपये भी छीन लिए। इसके अलावा 3 घंटे तक बंधक भी बना के रखे।
वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।