गोपालगंज: गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा, पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से रहा गुंजायमान
गोपालगंज: कटेया प्रखंड के घूरना कुंड मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा गाजे बाजे एवं सैकड़ों चार पहिया व दो पहिया वाहनों के काफिले के साथ कलश यात्रा घूरना कुंड मंदिर परिसर से पकहां बाजार, रामनगर,बघउचघाट, नारायनपुर,खैरटिया, बनकटा बाजार,कटेया बाजार,हतवा,मुसहरी, राजापुर,कोईरीगांवा के रास्ते घूरना कुंड नदी पहुंची। जहां 31 सौ कुंवारी कन्याओं ने तीन नदियों के संगम घूरना कुंड में विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची।
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिला शामिल हुए। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम,जय माता दी,हर-हर महादेव, जय हनुमान के नारे से भक्तिमय हो उठा।वहीं कई जगहों पर श्रद्धालुओं के द्वारा जल की व्यवस्था की गई थी।
श्री श्री 108 श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ में मथुरा वृंदावन से आए लीला मंडली के द्वारा प्रतिदिन रासलीला का मंचन किया जाएगा तो वही मानस कोकिला विजयालक्ष्मी जी के द्वारा प्रतिदिन कथा वाचन किया जाएगा।शतचंडी महायज्ञ आचार्य पंडित ददन दुबे के सानिध्य में कराया जा रहा है।