गोपालगंज

गोपालगंज सदर प्रखंड में घर जला तो बरौली प्रखंड में सिलेंडर फटा

गोपालगंज के सदर प्रखंड के कुकुरभूक्का गाँव मे स्थानिय निवासी नागेंद्र चौधरी का घर जल कर राख में तब्दील हो गया। घटना के बारे में बता दे की बीती दीपावली की रात नागेंद्र चौधरी के घर मे रात 12 बजे आग लग गयी । आग लगते ही दीपावली का पर्वअफरा तफरी के माहौल में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा आग बुझाने की कोशिश विफल रही। रात के समय में लोग कुछ समझ पाते तब तक आग बेकाबू हो गयी थी। बड़ी मस्कत के बाद आस पास के घरों को बचाया गया। आग लगने के क्रम में 3 बकरियो सहित 4 साईकिल और राशन सामग्री व अन्य सामग्रि जलकर राख हो गया है। नागेंद्र चौधरी को भारी नुकसान हुवा है। जिससे भारी छति हुयी है । नागेंद्र चौधरी पत्नी शांति देवी बेटा कुंदन कुमार बेटी रिमझिम कुमारी भाई शिवपूजन सब लोग घर से बेघर हो गये है।

वही दूसरी तरफ बरौली प्रखंड के बिसुनपुरा बाजार पर दीवाली की रात अचानक एक दुकान में सलेंडर फट जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। सलेंडर ब्लास्ट करते ही दुकान की छत लगभग 30 फिट उपर उड़ गया। जिसके कारण बिजली का तार भी प्रभावित हो गया। बातया जा रहा है की राजाबाबू शेरया स्थानिय निवासी अपने होटल में दीवाली की रात अगरबत्ती जला कर दुकान बंद कर घर चले गए ।एचपी का कॉमेरशयल सलेंडर 19 किलो का था जिसके लिक होने के कारन दुकान में आग लग गयी होगी। और सलेंडर ब्लास्ट कर गया, दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगो ने कड़ी मेहनत करते हुवे पास के नहर से पानी निकालकर आग पर काबू पाया।अगर आग बुझाने में थोड़ी भी देर होती तो कई दुकान जलकर राख हो जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!